logo

Paani Paani

logo
الكلمات
उसने मुझे छुआ भी नहीं

ऐसा वैसा कुछ हुआ भी नहीं

नज़र थी पैनी हुई बेचैनी

आँखों आँखों में शैतानी हो गयी

सैया ने देखा ऐसे

मैं पानी पानी हो गयी

मैं पानी पानी हो गयी

मैं पानी पानी हो गयी

चलेगी क्या

ग्लास पड़ा है खाली भरेगी क्या

साथ आये लौंडो से डरेगी क्या

अंदर की feeling से लड़ेगी क्या

ऍ हद्द हो गयी

हद्द से आगे भी बढ़ेगी क्या

9 एकर में फार्म फार्म पे घोड़े

घोड़े पे चढ़ेगी क्या

1-2-3, गाडी के बोनट से निकले परी

लौंडे आगे कहीं टिकते नहीं

बातें हैं कैडी मेरी लिख ले कहीं

चल निकलें कहीं आन

ऐसी हूँ खोयी कभी खोयी ही नहीं

आँखें मिली है जब से सोई ही नहीं

दुनिया से सुने है किस्से तेरे

जाने क्या आएगा हिस्से मेरे

इसी ख़याल में दीवानी हो गयी

सैया ने देखा ऐसे

मैं पानी पानी हो गयी

मैं पानी पानी हो गयी

Image ख़राब काम गलत है

News में नाम आता हर week

फिर भी जहाँ से गुज़रूँ

हर बंदी के मुँह से निकले चीख

हाथ पकड़ पर दिल ना लगा

जो कहती है करके दिखा

सुनने में आया है

तू मरती है हमपे, मरके दिखा

रहने दे मुंह बंध रख

आँखें जो कहती है कहने दे

बहुत रुकी है आज तू

पानी बनके खुद को बहने दे

Aye, it’s yo boy Badshah

नज़र थी पैनी हुई बेचैनी

आँखों आँखों में शैतानी हो गयी

सैया ने देखा ऐसे