प्यार से प्यार हम अब तो करने लगे
आप के प्यार में जीने मरने लगे
इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई
इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई
आप की धड़कनों में उतरने लगे
प्यार से प्यार हम अब तो करने लगे
अब नहीं हो रहा दिल पे काबो सनम
आप की चाहतो में है जादू सनम
अब नहीं हो रहा दिल पे काबो सनम
(आप की चाहतो में है जादू सनम) x2
अब होश न कुछ भी रहा ख़्वाबों में खो गए
ज़ुल्फ़ें टेल हम चैन से बाहों में सो गए
आप को देख के आहें भरने लगे
आप को देख के आहें भरने लगे
इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई
इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई
आप की धड़कनों में उतरने लगे
प्यार से प्यार हम अब तो करने लगे
एक दूजे को ऐसे तडपा गए
देखते ही देखते करीब आ गए
(एक दुझे को ऐसे तडपा गए
देखते ही देखते करीब आ गए) x2
छेड़े ज़रा मेहबूब को आवारगी कहे
चाहे सादा बस आप को दीवानगी कहे
आज तो हद से आगे गुजरने लगे
आज तो हद से आगे गुजरने लगे
इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई
इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई
आप की धड़कनों में उतरने लगे
आप की धड़कनों में उतरने लगे
प्यार से प्यार हम अब तो करने लगे