huatong
huatong
avatar

Dhadak (Title Track) [From "Dhadak"]

Ajay Gogavale & Atul Gogavalehuatong
pepayerohuatong
الكلمات
التسجيلات
मरहमी सा चाँद है तू

दिलजला सा मैं अँधेरा

एक दूजे के लिए हैं

नींद मेरी ख्वाब तेरा

तू घटा है फुहार की

मैं घड़ी इंतज़ार की

अपना मिलना लिखा

इसी बरस है ना...

जो मेरी मंजिलों को जाती है

तेरे नाम की कोई सड़क है ना

जो मेरे दिल को दिल बनाती है

तेरे नाम की कोई धड़क है ना

~ संगीत ~

कोई बांधनी जोड़ा ओढ़ के

बाबुल की गली आऊं छोड़ के

तेरे ही लिए लाऊंगी पिया

सोलह साल के सावन जोड़ के

प्यार से थामना... डोर बारीक है

सात जन्मों की ये पहली तारीख है

डोर का एक मैं सिरा

और तेरा है दूसरा

जुड़ सके बीच में कई तड़प है ना

जो मेरी मंजिलों को जाती है

तेरे नाम की कोई सड़क है ना

जो मेरे दिल को दिल बनाती है

तेरे नाम की कोई धड़क है ना...

المزيد من Ajay Gogavale & Atul Gogavale

عرض الجميعlogo

قد يعجبك