huatong
huatong
الكلمات
التسجيلات
बेचैन मेरा ये दिल है, मेरे चैन का ये क़ातिल है

ये कैसी अजब हलचल है? है ये क्या?

बेचैन मेरा ये दिल है, मेरे चैन का ये क़ातिल है

ये कैसी अजब हलचल है? है ये क्या?

मोहब्बत है, मोहब्बत है

ये मोहब्बत है, ये मोहब्बत है

मोहब्बत है, मोहब्बत है

ये मोहब्बत है, ये मोहब्बत है

बेचैन मेरा ये दिल है, मेरे चैन का ये क़ातिल है

ये कैसी अजब हलचल है? है ये क्या?

हमें प्यार हुआ है तुमसे, तुम्हें प्यार हुआ है हमसे

हमें प्यार हुआ है तुमसे, तुम्हें प्यार हुआ है हमसे

मेरे दिल की तेज़ है धड़कन और होश भी हैं कुछ गुम से

ऐ मीत मेरे इस मन के

दीवाने हुए तेरे बनके, है ये क्या?

मोहब्बत है, मोहब्बत है

ये मोहब्बत है, ये मोहब्बत है

बेचैन मेरा ये दिल है, मेरे चैन का ये क़ातिल है

ये कैसी अजब हलचल है? है ये क्या?

मोहब्बत है, मोहब्बत है

ये मोहब्बत है, ये मोहब्बत है

जागी हैं कई उम्मीदें, हो, मेरी उड़ गईं रात की नींदें

जागी हैं कई उम्मीदें, मेरी उड़ गईं रात की नींदें

अब पल-पल, तिल-तिल सोचे, हम कैसे तुझ तक पहुँचें

तेरी राह तकते हैं नैना

एक पल नहीं मुझको चैनाँ, है ये क्या?

मोहब्बत है, मोहब्बत है

ये मोहब्बत है, ये मोहब्बत है

हाँ, बेचैन मेरा ये दिल है, मेरे चैन का ये क़ातिल है

ये कैसी अजब हलचल है? है ये क्या?

मोहब्बत है, मोहब्बत है

ये मोहब्बत है, ये मोहब्बत है

मोहब्बत है, मोहब्बत है

ये मोहब्बत है, ये मोहब्बत है

المزيد من Anand Raj Anand/Udit Narayan/Alka Yagnik&kumar Sanu

عرض الجميعlogo

قد يعجبك