huatong
huatong
الكلمات
التسجيلات
खामोशियाँ आवाज़ है

तुम सुनने तो आओ कभी

छूकर तुम्हें खिल जाएंगी

घर इनको बुलाओ कभी

बेकरार हैं बात करने को

कहने दो इनको ज़रा

खामोशियाँ

तेरी मेरी खामोशियाँ

खामोशियाँ

लिपटी हुई खामोशियाँ

क्या उस गली में कभी तेरा जाना हुआ

जहाँ से ज़माने को गुज़रे ज़माना हुआ

मेरा समय तो वहीं पे है ठहरा हुआ

बताऊँ तुम्हें क्या मेरे साथ क्या क्या हुआ

हम्म खामोशियाँ एक साज़ हैं

तुम धुन कोई लाओ ज़रा

खामोशियां अलफ़ाज़ हैं

कभी आ गुनगुना ले ज़रा

बेकरार है बात करने को

कहने दो इनको ज़रा हा आ

खामोशियाँ

तेरी मेरी खामोशियाँ

खामोशियाँ

लिपटी हुई खामोशियाँ

खामोशियाँ

तेरी मेरी खामोशियाँ

खामोशियाँ

लिपटी हुई खामोशियाँ

المزيد من Arijit Singh/Jeet Gannguli/Rashmi Virag

عرض الجميعlogo

قد يعجبك