logo

Paar Hoga Tu

logo
الكلمات
रात से जो रूठा सवेरा

पल में जो टूटा बसेरा

पार होगा तू, पार होगा तू

जिसम से जान भी हो तन्हा

रूह भी ना करे शिकवा

पार होगा तू, पार होगा तू

जब तेरा टूटे होसला

जब हाथ ना हो कोई फ़ैसला

कुछ ना मिले सज़्ज़ा या सिला

तब देखना होगी सुबह दोबारा

जो जर्द हो साँसें जहाँ की

जो सर्द हो धड़कन समा की

पार होगा तू, पार होगा तू

जिस-म से जान भी हो तन्हा

रूह भी ना करे शिकवा

पार होगा तू, पार होगा तू

जब तेरा टूटे होसला

जब हाथ ना हो कोई फ़ैसला

कुछ ना मिले सज्जा या सिला

तब देखना होगी सुबह दोबारा

आस हूँ , तेरे पास हूँ

आस हूँ तेरे पास हूँ

आस हूँ तेरे पास हूँ

आस हूँ तेरे पास हूँ

आस हूँ तेरे पास हूँ

आस हूँ तेरे पास हूँ

आस हूँ तेरे पास हूँ

आस हूँ तेरे पास हूँ

Paar Hoga Tu لـ ashutosh phatak/Anand Bhaskar - الكلمات والمقاطع