huatong
huatong
atif-aslamsumedha-karmahe-toota-jo-kabhi-tara-lofi-cover-image

Toota Jo Kabhi Tara (Lofi)

Atif Aslam/Sumedha Karmahehuatong
pixieluzt24huatong
الكلمات
التسجيلات
किसी शाम की तरह

तेरा रंग है खिला

मैं रात इक तन्हा

तू चाँद सा मिला

हाँ तुझे देखता रहा

किसी खाब की तरह

जो अब सामने है तू

हो कैसे यकीं भला

टूटा जो कभी तारा सजना वे

तुझे रब से माँगा

रब से जो माँगा मिलेया वे

तू मिलेया तो जाने ना दूंगा मैं

हो हो हो हो हो हो हो हो हो

हो हो हो हो हो होहो हो हो(हो हो हो)

हाँ मैंने सुनी है

परिओं की कहानी

वैसे ही नूर तेरा

चेहरा है तेरा रूहानी

आ तुझको मैं अपनी

आजा मेरी बाहों में छुपा लूं

हाँ अपनी इस ज़मीं को

कर दूं मैं आसमां भी

ज़िन्दगी रोक दूं मैं अब तेरे सामने

पल दो पल जो रुके तू मेरे साथ में

टूटा जो कभी तारा सजना वे

तुझे रब से माँगा

रब से जो माँगा मिलेया वे

तू मिलेया तो जाने ना दूंगा मैं

इतनी भी हसीन मैं नहीं ओ यारा वे

मुझसे भी हसीन तो तेरा ये प्यार है

हाँ इतनी भी हसीन मैं नहीं

ओ यारा वे

मुझसे भी हसीन तेरा प्यार

के तेरा मेरा प्यार ये

जैसे ख्वाब और दुआ

हाँ सच कर रहा इन्हें

देखो मेरा ख़ुदा

टूटा जो कभी तारा सजना वे

तुझे रब से माँगा

रब से जो माँगा मिलेया वे

तू मिलेया तो जाने ना दूंगी मैं

हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो

हो हो हो हो हो होहो हो हो(हो हो हो)

المزيد من Atif Aslam/Sumedha Karmahe

عرض الجميعlogo

قد يعجبك