huatong
huatong
avatar

Tu Hai Mera

Azaan Sami Khanhuatong
roughriverrathuatong
الكلمات
التسجيلات
क्यूँ ठहरे हुए हैं यॅ रस्ते

क्यूँ थम सा गाएआ ज़िंदगी का सफ़र

है ये आज़माइश तो कया

इलाही जो तू है मेरा

कहीं गुमशुदा हैं सवेरे

अंधरे हैं क्यूँ छा गया इस क़दर

है ये आज़माइश तो क्या

इलाही जो तू है मेरा

शब् ये ढल जाए गी

सुबह नो आए गी

तेरी नज़रे करम की मुंतज़ीर हैं नज़र

है यॅ आज़माइश तो क्या

इलाही जो तू है मेरा

कोई आखन न रहे

अब कहीं गम ना रहे

अर्ज़ियाँ हमारी तू सुन ले जो सारी

तू हो जाएँ गम तेरा सहर

इलाही जो तू है मेरा

ये जाएगी हैं दिल में उमीदे

रुके न होसलो का सफर

है यॅ आज़माइश तो क्या

इलाही जो तू है मेरा

इलाही, इलाही, इलाही, इलाही, इलाही

इलाही, इलाही, इलाही, इलाही, इलाही

या रब, या रब, या रब

जब रूपी तुझसे मिलता हूँ

हर सर सिर्फ़ तेरे सजदे मैं सरकंडा है

टोहीद, टोहीद के मॉली, यही कहता है नबी

क्या, जो तेरे सिवा है, जो तेरे सिवा है

वो तेरा बंदा है

इलाही, इलाही, इलाही, इलाही, इलाही

इलाही, इलाही, इलाही, इलाही, इलाही

है यॅ आज़माइश तो क्या

इलाही जो तू है मेरा

है यॅ आज़माइश तो क्या

इलाही जो तू है मेरा

तू है मेरा, तू है मेरा

इलाही जो तू है मेरा

المزيد من Azaan Sami Khan

عرض الجميعlogo

قد يعجبك

Tu Hai Mera لـ Azaan Sami Khan - الكلمات والمقاطع