logo

Jindagi pyar ka geet hai

logo
avatar
Chandnilogo
༄🆂🅷🅰🅷🅰🅳🅰🆃꧁༒हमसफर༒꧂logo
الغناء في التطبيق
الكلمات
ज़िन्दगी प्यार का गीत है

इसे हर दिल को गाना पड़ेगा

ज़िन्दगी ग़म का सागर भी है

हंस के उस पार जाना पड़ेगा

ज़िन्दगी प्यार का गीत है

इसे हर दिल को गाना पड़ेगा

ज़िन्दगी ग़म का सागर भी है

हंस के उस पार जाना पड़ेगा

ज़िन्दगी एक अहसास है

टूटे दिल की कोई आस है

ज़िन्दगी एक बनवास है

कट कर सबको जाना पड़ेगा

ज़िन्दगी प्यार का गीत है

इसे हर दिल को गाना पड़ेगा

… ज़िन्दगी बेवफ़ा है तो क्या

अपने रूठे हैं हम से तो क्या

हाथ में हाथ ना हो तो क्या

साथ फिर भी निभाना पड़ेगा

ज़िन्दगी प्यार का गीत है

इसे हर दिल को गाना पड़ेगा…

ज़िन्दगी एक मुस्कान है

दर्द की कोई पहचान है

ज़िन्दगी एक मेहमन है

छोड़ संसार जाना पड़ेगा

ज़िन्दगी प्यार का गीत है

इसे हर दिल को गाना पड़ेगा

ज़िन्दगी ग़म का सागर भी है

हंस के उस पार जाना पड़ेगा

Read more: https://www.hinditracks.in/zindagi-pyar-ka-geet-hai-hindi-lyrics-kishor-lata