huatong
huatong
الكلمات
التسجيلات
रंग चढ़ा है रंग चढ़ेगा

बैंड बजा है बैंड बजेगा

जश्न चला है जश्न चलेगा

ये हो डगर वो हो डगर

मैं ना रुकेगा

आइला रे आइला हाथ जमाईला

आइला रे आइला हाथ जमाईला

रंग चढ़ा है रंग चढ़ेगा

बैंड बजा है बैंड बजेगा

जश्न चला है जश्न चलेगा

ये हो डगर वो हो डगर

मैं ना रुकेगा

आइला रे आइला हाथ जमाईला

आइला रे आइला हाथ जमाईला

मैं हूँ कही तू हैं कहीं, ये है कही वो हैं कही

डोले-डोले-डोले रे जिया

बात चली, ऐसी चली, धूम मची गली-गली

ऐसा तूने काम है किया

मैं हूँ कही तू हैं कहीं, ये है कही वो हैं कही

डोले-डोले-डोले रे जिया

बात चली, ऐसी चली, धूम मची गली-गली

ऐसा तूने काम है किया

गल्ला फटा हैं, सब में बटेगा

ये भी लूटेगा, वो भी लूटेगा

झटके में ऐसा, हल्ला मचेगा

ये हो डगर, वो हो डगर, मैं ना रुकेगा

आईला रे आईला, हाथ जमाईला

आईला रे आईला, हाथ जमाईला

जानेजिगर सबको खबर देख ज़रा एक नज़र

सूरज सा चमके है दिया

रात गयी बात गयी बात शुरू नयी नयी

सोचा था जो मैने कर लिया

बच्ची हासेगी बच्चू हासेगा

पांडु नाचेगा धोंडू नाचेगा

यह भी जुड़ेगा वो भी जुड़ेगा

यह हो डगर वो हो डगर मैं ना रुकेगा

आइला रे आइला हाथ जमाईला

आइला रे आइला हाथ जमाईला

المزيد من Daler Mehndi/Kalpana Patowary/Pritam

عرض الجميعlogo

قد يعجبك