huatong
huatong
الكلمات
التسجيلات
ये कैसी जगह ले आये हो तुम

ये कैसी नयी दिल गाये है धुन

मैं मीरा सी दीवानी हो गयी

इस दुनिया से बेगानी हो गयी

मेरे होठों पे जो भटके

कई जन्मों की प्यास है

मेरे अमृत का वो प्याला बस तेरे पास है

ये कैसी जगह ले आये हो तुम

ये कैसी नयी दिल गाये है धुन

रात मेरी आँखों आँखों में कट गयी

रोशनी में तेरी सुबह सी हो गयी

रात मेरी आँखों आँखों में कट गयी

रोशनी में तेरी सुबह सी हो गयी

चेहरा हूँ मैं, मेरा रूप हो तुम

ये कैसी जगह ले आये हो तुम

आज उस खुदा से मुझे कुछ ना चाहिए

सिर्फ तेरे आगे सिर झुकना चाहिए

आज उस खुदा से मुझे कुछ ना चाहिए

सिर्फ तेरे आगे सिर झुकना चाहिए

मेरी हर दुआ में हो तुम ही तुम

ये कैसी जगह ले आये हो तुम

المزيد من Deepali Sathe/Jeet Gannguli/Rashmi Virag

عرض الجميعlogo

قد يعجبك