huatong
huatong
avatar

Tum Jo Hue Mere Humsafar

Geeta Dutt/Mohammed Rafihuatong
msherlhuatong
الكلمات
التسجيلات
तुम जो हुए मेरे हमसफ़र,

रस्ते बदल गये..

लाखों दिये मेरे प्यार की,

राहों मे जल गये

तुम जो हुए मेरे हमसफ़र,

रस्ते बदल गये..

लाखों दिये मेरे प्यार की,

राहों मे जल गये..

iNTERLUDE

क्या मंज़िलें क्या कारवाँ,

बाहों में तेरी है सारा जहाँ

आ जाने जाँ, चल दे वहाँ,

मिलते जहाँ है ज़मीं आसमाँ

मंज़िल से भी कहीं दूर हम,

आज निकल गये

लाखों दिये मेरे प्यार की,

राहों मे जल गये

iNTERLUDE

आया मज़ा, लाया नशा,

तेरे लबों की बहारों का रंग

मौसम जवाँ, साथी हसीं,

उस पर नज़र के इशारों का रंग

जितने भी रंग थे अब तेरी

आँखों में ढल गये

लाखों दिये मेरे प्यार की,

राहों मे जल गये

तुम जो हुए मेरे हमसफ़र,

रस्ते बदल गये..

लाखों दिये मेरे प्यार की,

राहों मे जल गये

हम्म हम्म हम्म..

आ हा हा..

المزيد من Geeta Dutt/Mohammed Rafi

عرض الجميعlogo

قد يعجبك