दिल ए नादान
दिल ए नादान तुझे हुआ क्या है
दिल ए नादान तुझे हुआ क्या है
आख़िर इस दर्द की दवा क्या है
दिल ए नादान तुझे हुआ क्या है
मैं भी मुंह में ज़बान रखता हूँ
मैं भी मुंह में ज़बान रखता हूँ
मैं भी मुंह में ज़बान रखता हूँ
काश पूछो कि मुद्दआ' क्या है
दिल ए नादान तुझे हुआ क्या है
जब कि तुझ बिन नहीं कोई मौजूद
जब कि तुझ बिन नहीं कोई मौजूद
जब कि तुझ बिन नहीं कोई मौजूद
फिर ये हंगामा ऐ ख़ुदा क्या है
दिल ए नादान तुझे हुआ क्या है
हमको उन से वफ़ा की है उम्मीद
हमको उन से वफ़ा की है उम्मीद
हमको उन से वफ़ा की है उम्मीद
जो नहीं जानते वफ़ा क्या है
दिल ए नादान तुझे हुआ क्या है
आख़िर इस दर्द की दवा क्या है
दिल ए नादान तुझे हुआ क्या है