huatong
huatong
harshit-saxena-dil-terre-naam-cover-image

Dil Terre Naam

Harshit Saxenahuatong
pristm779huatong
الكلمات
التسجيلات
लिखना था जो मुझे

सर-ए-आम लिख दिया

लिखना था जो मुझे

सर-ए-आम लिख दिया

मैंने दिल तेरे नाम

तेरे नाम लिख दिया

तेरे नाम, तेरे नाम

तेरे नाम लिख दिया

लिखना था जो मुझे

सर-ए-आम लिख दिया

लिखना था जो मुझे

सर-ए-आम लिख दिया

मैंने दिल तेरे नाम

तेरे नाम लिख दिया

तेरे नाम, तेरे नाम

तेरे नाम लिख दिया

तेरी ज़ुल्फ़ों को मैंने

बादल लिख दिया

इन हवाओं को तेरा

आँचल लिख दिया

शबनमी होंठों को

मैंने जाम लिख दिया

शबनमी होंठों को

मैंने जाम लिख दिया

मैंने दिल तेरे नाम

तेरे नाम लिख दिया

तेरे नाम, तेरे नाम

तेरे नाम लिख दिया

तेरी चाहत को मैंने

इबादत लिख दिया

बन गयी है अब मेरी तू

आदत लिख दिया

हर घड़ी, हर पहर

सुबह-ओ-शाम लिख दिया

हर घड़ी, हर पहर

सुबह-ओ-शाम लिख दिया

मैंने दिल तेरे नाम

तेरे नाम लिख दिया

तेरे नाम, तेरे नाम

तेरे नाम लिख दिया

लिख दिया, लिख दिया

लिख दिया, लिख दिया

المزيد من Harshit Saxena

عرض الجميعlogo

قد يعجبك