पल-भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले, झूठा ही सही
पल-भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले, झूठा ही सही
दो दिन के लिए कोई इक़रार कर ले...
दो दिन के लिए कोई इक़रार कर ले, झूठा ही सही
पल-भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले, झूठा ही सही
हमने बहुत तुझको छुप-छुप के देखा
हमने बहुत तुझको छुप-छुप के देखा
दिल पे खिची है तेरे काजल की रेखा
काजल की रेखा बनी लक्ष्मन की रेखा
ओ-हो-हो, काजल की रेखा बनी लक्ष्मन की रेखा
राम में क्यूँ तुने रावन को देखा?
राम में क्यूँ तुने रावन को देखा?
खड़े खिड़की पे...
खड़े खिड़की पे जोगी, स्वीकार कर ले, झूठा ही सही
पल-भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले, झूठा ही सही