huatong
huatong
avatar

Yeh Jo Halka Halka

Kishore Kumar/Anuradha Paudwalhuatong
ruz.beliahuatong
الكلمات
التسجيلات
ये जो हल्का-हल्का सुरूर है

ये जो हल्का-हल्का सुरूर है

सब तेरी नज़र का क़ुसूर है

तूने जाम लबों से पिला दिया

मुझे एक शराबी बना दिया

मुझे एक शराबी बना दिया रे

मुझे एक शराबी बना दिया

ये जो हम दोनों में सुरूर है

ये जो हम दोनों में सुरूर है

ये सब सावन का क़ुसूर है

कुछ काली घटा ने पिला दिया

कुछ तेरी नज़र ने पिला दिया

हाय, मुझे शराबी बना दिया रे

हाय, मुझे शराबी बना दिया

तू झूमती बोतल लगती है

तू झूमती बोतल लगती है

पूरा मयख़ाना लगती है

मुझे और नशा चढ़ जाता है

जब तू नागिन सी चलती है

जब तू नागिन सी चलती है रे

मुझे और नशा चढ़ जाता है

(चल, झूठे)

तू पी कर झूठ बोलता है

तू पी कर झूठ बोलता है

तुझे काला कौआ काटेगा रे

तुझे काला कौआ काटेगा

अब कौआ काटे या साँप डसे

तूने प्यार का ज़हर पिला दिया

मुझे एक शराबी बना दिया रे

मुझे एक शराबी बना दिया

(ए, मैंने पहले भी तुम्हें कहीं देखा है, अच्छा!)

तू कुछ-कुछ ऐसी लगती है

तू कुछ-कुछ ऐसी लगती है

मुझे Rekha जैसी दिखती है

मुझे बहुत चढ़ गई है शायद

तू double roll में लगती है

मुझे दो-दो Rekha दिखती हैं रे

मुझे दो-दो Rekha दिखती हैं

(झूठा कहीं का)

तू पी कर झूठ बोलता है

तू पी कर झूठ बोलता है

तुझे काला कौआ काटेगा रे

तुझे काला कौआ काटेगा

अब कौआ काटे या साँप डसे

तूने प्यार का ज़हर पिला दिया

मुझे एक शराबी बना दिया

मुझे एक शराबी बना दिया

ये जो हल्का-हल्का सुरूर है

ये सब सावन का क़ुसूर है

(नहीं, नहीं, तो?)

ये तेरी नज़र का क़ुसूर है

तूने जाम लबों से पिला दिया

हम दोनों को शराबी बना दिया रे

हम दोनों को शराबी बना दिया

हम दोनों को शराबी बना दिया

المزيد من Kishore Kumar/Anuradha Paudwal

عرض الجميعlogo

قد يعجبك