M: ओ ओ ओ
Both: आ आ आ
F: आ आ आ ओ ओ
M: प्यार में मिलना सनम
होता है तकदीर से
F: ओ ओ अच्छी रहेगी तन्हाइयों में
बातें तेरी तस्वीर से
M: हो ओ ओ प्यार में
F: हाले दिल कहेंगे ना हम
M: प्यार है तो काहे का गम
F: प्यार ही में गम भी तो है
M: साथ तेरे हम भी तो हैं
F: फ़िर भी न जाने रुकती नहीं क्यूँ
धड़कन किसी तदबीर से
M: हो ओ ओ प्यार में
F: आ आ आ
क्या करें
क्या करें जो मिल ना सके
M: फ़ूल क्या जो खिल ना सके
F: बन्द हो जो राहे मेरी
M: थाम के चलो बाँहें मेरी
F: तुमको कसम है बाँधों ना हमको
इतनी हसीं जँजीर से
M: हो ओ ओ प्यार में
F: चल ना जाये जादू कहीं
M: इश्क है हंसी तो नहीं
F: काँपते है मेरे कदम
ओ ओ ओ ओ हो काँपते है मेरे कदम
M: जाओ नहीं रोकेंगे हम
F: जाये कहाँ
जाये कहाँ
जाये कहाँ जो फ़िरते है घायल
हो के सनम तेरे तीर से
M: ओ ओ प्यार में मिलना सनम
होता है तकदीर से
F: हो ओ ओ अच्छी रहेगी तन्हाइयों में
बातें तेरी तस्वीर से
हो ओ ओ प्यार में