huatong
huatong
lata-mangeshkar-kis-liye-maine-pyar-kiya-from-the-train-cover-image

Kis Liye Maine Pyar Kiya (From "The Train")

Lata Mangeshkarhuatong
qtpy52288huatong
الكلمات
التسجيلات
किस लिये मैं ने प्यार किया

दिल को यूँही बेक़रार किया

शाम सवेरे तेरी राह देखी

रात दिन इंतज़ार किया

हो किस लिये मैं ने प्यार किया

दिल को यूँही बेक़रार किया

शाम सवेरे तेरी राह देखी

रात दिन इंतज़ार किया हो

हो किस लिये मैं ने प्यार किया

आँखों में मैं ने काजल डाला

माथे पे बिंदिया लगाई

ऐसे में तू आ जाए तो

क्या हो राम दुहाई

छुप के मन में अर्मानों ने

ली ऐसे अंगड़ाई

कोई देखे तो क्या समझे

हो जाए रुस्वाई

मैं ने क्यों सिंग़ार किया

दिल को यूँ बेक़रार किया

शाम सवेरे तेरी राह देखी

रात दिन इंतज़ार किया हो

किस लिये मैं ने प्यार किया

आज वो दिन है जिसके लिये मैं

तड़पी बनके राधा

आज मेरे मन की बचैनी

बढ़ गई और ज़्यादा

प्यार में धोका न खा जाए

ये मन सीधा सादा

ऐसा न हो झूठा निकले

आज मिलन का वादा

मैं ने क्यों ऐतबार किया

दिल को यूँही बेक़रार किया

शाम सवेरे तेरी राह देखी

रात दिन इंतज़ार किया

हो किस लिये मैं ने प्यार किया

दिल को यूँही बेक़रार किया

शाम सवेरे तेरी राह देखी

रात दिन इंतज़ार किया

हो किस लिये मैंने प्यार किया

المزيد من Lata Mangeshkar

عرض الجميعlogo

قد يعجبك