huatong
huatong
manoj-muntashirmithoonshraddha-kapoor-phir-bhi-tumko-chaahungi-cover-image

Phir Bhi Tumko Chaahungi

Manoj Muntashir/Mithoon/Shraddha Kapoorhuatong
marchapr3huatong
الكلمات
التسجيلات
बाहों में तेरी आके लगा

मेरा सफ़र तोह यहीं तक है

तुमसे शुरू तुमपे ही खत्म

मेरी कहानी तुम्ही तक है

दिल को जो दे राहत सी

तुझमे है वो ख़ामोशी

सौ बार तलाश लिया खुदको

कुछ तेरे सिवा न मिला मुझको

सांसों से रिश्ता तोड़ भी लूँ

तुमसे तोड़ न पाऊँगी

हम्म हम्म

मैं फिर भी तुमको चाहूँगी

मैं फिर भी तुमको चाहूँगी

इस चाहत में मर जाउंगी

मैं फिर भी तुमको चाहूँगी

आँखें खुली तोह मैं देखूं तुझे

सिर्फ ये ही फरमाइश है

पेहली तोह मुझको याद नहीं

तू मेरी आखिरी ख्वाहिश है

सेह लूँ मैं अब तेरी कमी

मुझसे ये होगा ही नहीं

तुम ऐसे मुझमे शामिल हो

तुम जान मेरी तुम ही दिल हो

शायद मैं भुला दूँ खुद को भी

पर तुमको भूल न पाऊँगी

हो हो हो

मैं फिर भी तुमको चाहूँगी

मैं फिर भी तुमको चाहूँगी

इस चाहत में मर जाउंगी

मैं फिर भी तुमको चाहूँगी

हा हा हा हा

المزيد من Manoj Muntashir/Mithoon/Shraddha Kapoor

عرض الجميعlogo

قد يعجبك