logo

Humko To Jaan Se Pyari Hain Tumhari (Naina)

logo
الكلمات
फिल्म - नैना

शंकर - जयकिशन

हसरत - रफ़ी

हम को तो जान से प्यारी

हैं तुम्हारी आँखें

हाय काजल भरी, मदहोश ये प्यारी आँखें

हम को तो जान से प्यारी

हैं तुम्हारी आँखें

हाय काजल भरी, मदहोश ये प्यारी आँखें

हम को तो जान से ...

मस्त आंखें हैं के, गाते हुए मयखाने हैं

मस्त आंखें हैं के, छल्के हुए पैमाने हैं

मस्त आंखें हैं के, गाते हुए मयखाने हैं

मस्त आंखें हैं के, छल्के हुए पैमाने हैं

हमने देखी नहीं, ऐसी तो कँवारी आँखें

हाय काजल भरी, मदहोश ये प्यारी आँखें

हम को तो जान से ...

नरगिसी फूल हैं, हंस हंस के खिली जाती हैं

नींद के बोझ में, शर्मा के झुकी जाती हैं

नरगिसी फूल हैं, हंस हंस के खिली जाती हैं

नींद के बोझ में, शर्मा के झुकी जाती हैं

और क़ातिल हैं सनम, नींद से भारी आँखें

हाय काजल भरी, मदहोश ये प्यारी आँखें

हम को तो जान से....

रोशनी चाँद में, सूरज में हैं जब तक कायम

ज्योत रोशन रहे, आँखों में तुम्हारी हर दम

रोशनी चाँद में, सूरज में हैं जब तक कायम

ज्योत रोशन रहे, आँखों में तुम्हारी हर दम

ये दुआ है कि, सलामत रहे प्यारी आँखें

हाय काजल भरी, मदहोश ये प्यारी आँखें

हम को तो जान से प्यारी

हैं तुम्हारी आँखें..

हाय काजल भरी, मदहोश ये प्यारी आँखें

हम को तो जान से...

शुक्रिया