logo

Chaandaniya (From "2 States")

logo
الكلمات
तुझ बिन सूरज में आग नहीं रे

तुझ बिन कोयल में राग नहीं रे

चंदनिया तो बरसे

फिर क्यूँ मेरे हाथ अँधेरे लगदे ने

हाँ तुझ बिन फागुन में फाग नहीं रे

हाँ तुझ बिन जागे भी जाग नहीं रे

तेरे बिना ओ माहिया

दिन दरिया, रैन जज़ीरे लगदे ने

अधूरी-अधूरी-अधूरी कहानी

अधूरा अलविदा

यूँही यूँही रैना जाए अधूरे सदा

अधूरी-अधूरी-अधूरी कहानी

अधूरा अलविदा

यूँही यूँही रैना जाए अधूरे सदा ओ चंदनिया तो बरसे

फिर क्यूँ मेरे हाथ अँधेरे लगदे ने

केडी तेरी नाराज़गी

गाल सुन ले राज़ की

जिस्म ये क्या है खोखली सीपी

रूह दा मोती है तू

गरज़ हो जितनी तेरी

बदले में जिंदड़ी मेरी

मेरे सारे बिखरे सुरों से

गीत पिरोती है तू

ओ माहिया तेरे सितम, तेरे करम

दोनों लुटेरे लगदे ने

तुझ बिन सूरज में आग नहीं रे

तुझ बिन कोयल में राग नहीं रे

चांदनियां तो बरसे

फिर क्यूँ मेरे हाथ अँधेरे लगदे ने

अधूरी-अधूरी-अधूरी कहानी

अधूरा अलविदा

यूँही यूँही रैना जाए अधूरे सदा

अधूरी-अधूरी-अधूरी कहानी

अधूरा अलविदा

यूँही यूँही रैना जाए अधूरे सदाना ना ना...

फिर क्यूँ मेरे हाथ अधेरे लगदे ने

तेरे बिना

ओ माहिया

दिन दरिया, रैन जज़ीरे लगदे ने

Chaandaniya (From "2 States") لـ Mohan Kannan/Yashita Sharma - الكلمات والمقاطع