huatong
huatong
neeti-mohanakashdeep-senguptarashmi-virag-mere-yaaraa-reprise-from-t-series-acoustics-cover-image

Mere Yaaraa Reprise (From "T-Series Acoustics")

Neeti Mohan/Akashdeep Sengupta/Rashmi Viraghuatong
reegreen68huatong
الكلمات
التسجيلات
तेरी-मेरी बातें होती रहें, ऐसी मुलाक़ातें होती रहें

तू जो मेरे पास रहे, जादू सा यूँ चलता रहे

होना है जिसे वो हो जाने दो, खोना है इसे तो खो जाने दो

दूर से तो होगा नहीं, थोड़ा तो क़रीब आने दो

हो, लाखों मिले, कोई भी ना तुम सा मिला

ओ, मेरा ये दिल तेरी ओर चलता गया, ना रुका

मेरे यारा (मेरे यारा)

मेरे यारा (मेरे यारा)

मान जा ना, मेरे यारा

तुम से दिल जब से मिला है

कोई तो वजह है, इश्क़ हुआ है

इतनी सी बात समझ लो

सारे जहाँ में तुम से हुआ है

हो, लाखों मिले, कोई भी ना तुम सा मिला

ओ, मेरा ये दिल तेरी ओर चलता गया, ना रुका

मेरे यारा, मेरे यारा, मान जा ना, मेरे यारा

आ के मुझे थाम ले, तू भी मेरा नाम ले

मेरे यारा, मेरे यारा, मान जा ना, मेरे यारा

मेरे यारा (मेरे यारा), मेरे यारा (मेरे यारा)

मान जा ना, मेरे यारा

المزيد من Neeti Mohan/Akashdeep Sengupta/Rashmi Virag

عرض الجميعlogo

قد يعجبك