रातों के जागे सुबह मिले हैं
रेशम के धागे यह सिलसिले हैं
लाजमी सी लगने लगी है
दो दिलों की अब नजदीकियाँ
हम्म दिखती नहीं पर हो रही है नजदीकियाँ
दो दिल ही जाने लगती हैं कितनी महफूज नजदीकियाँ
जरिया हैं ये आँखें जरिया
छलकता है जिनसे एक अरमानों का दरिया
आदतें हैं इनकी पुरानी
अनकही सी कह दें कहानी
परछाईयाँ दो जुड़ने लगी हैं
देखो हवा में उड़ने लगी हैं
पंख जैसी लगने लगी हैं
दो दिलों की अब नजदीकियाँ