logo

Saara India!

logo
الكلمات
अखियों में कजरा डाला कर देता घायल जी

पैरों में छन-छन करती चाँदी की पायल जी

दिल्ली का दिल है धड़के, धड़के जनाब वे

नाचूँ बंबई शहर में, हिलता पंजाब वे

सारे शहरों के सर पे लग जाएगी बिंदिया

मेरी एक पलक भी झपकूँ तो हिल जाए सारा India

मेरी एक पलक भी झपकूँ तो हिल जाए सारा India

मेरे देसी-विदेसी गानों से उड़ जावे सबकी निंदिया

मेरी एक पलक भी झपकूँ तो हिल जाए सारा India

साथ चलेगी, राज करेगी, तू खुश और आबाद रहेगी

तू मेरी रानी, मैं तेरा राजा, हर country में बात चलेगी

साथ चलेगी, राज करेगी, तू खुश और आबाद रहेगी

तू मेरी रानी, मैं तेरा राजा, हर country में बात चलेगी

लाखों दीवाने मेरे इन मस्त अदाओं के

ज़ुल्फ़ें ये भारी पड़ जाए काली इन घटाओं पे

हाँ, बच के निकल ना पाओ, इश्क़ ज़ंजीर है

नाचूँ बंबई शहर में, हिलता कश्मीर वे

सारे शहरों के सर पे लग जाएगी बिंदिया

मेरी एक पलक भी झपकूँ तो हिल जाए सारा India

मेरी एक पलक भी झपकूँ तो हिल जाए सारा India

मेरे देसी-विदेसी गानों से उड़ जावे सबकी निंदिया

मेरी एक पलक भी झपकूँ तो हिल जाए सारा India

साथ चलेगी, राज करेगी, तू खुश और आबाद रहेगी

तू मेरी रानी, मैं तेरा राजा, हर country में बात चलेगी

साथ चलेगी, राज करेगी, तू खुश और आबाद रहेगी

तू मेरी रानी मैं तेरा राजा हर country में बात चलेगी

Saara India! لـ Payal Dev/Javed-Mohsin - الكلمات والمقاطع