huatong
huatong
الكلمات
التسجيلات
हम इश्क़ के पंछी

हमको उड़ने दो

है रंग मोहब्बत तो फ़िर

हमपे चढ़ने दो

है क्या, क्या नहीं

छोड़ो, जाने दो

जो भी होता है, हाँ

वो हो जाने दो

हम इश्क़ के पंछी

हमको उड़ने दो

तारों में क्या रखा है

तुम हमको तो समझो

है क्या, क्या नहीं

छोड़ो, जाने दो

ये दिन नया है, हाँ

खो ना जाने दो

खोई-खोई है ज़िंदगी

सितारों में चल वहीं

अब आसमाँ हो या ज़मीं

मिल जाए यूँ हवा कहीं

इन ख़्वाहिशों में ना रंजिशें

राहें नयी हैं

इन ख़्वाबों में खो जाने दो

खो जाने दो

जो भी होता है, हाँ

वो हो जाने दो

जो भी होता है, हाँ

वो हो जाने दो

المزيد من Raashi Sood/Raghav Meattle

عرض الجميعlogo

قد يعجبك