huatong
huatong
avatar

Dil Ki Baatein

Shaelhuatong
yorkmfahuatong
الكلمات
التسجيلات
समझाऊं दिल की बाते मैं कैसे

तेरे बिन मुझमे नही हू मैं कहीं जैसे

समझाऊं दिल की बाते मैं कैसे

तेरे बिन मुझमे नही हू मैं कहीं जैसे

मुझसे ज़्यादा मुझमे तू रहती है

ना पता ना खबर मुझको ये हुआ कैसे

किया तूने क्या ये बता

हुआ खुद से मैं बेपता

मेरे इश्क़ की पहली बारिश तू

किया तूने क्या ये बता

हुआ खुद से मैं बेपता

हर साँस की तू ही साँस है

बीते ना बिन तेरे

तेरे बिन एक दिन सुन ज़रा, सुन ज़रा

कह रहा दिल मेरा दिल की है

तू ही जान सुन ज़रा, सुन ज़रा

माँगे कोई मेरा पता

हा नाम कहता हू मैं बस तेरा

तुझसे जुदा है बाखुदा

ना ये जमी मेरी ना आसमाँ

सोचु तो हैरान हूँ

क्या कहूँ मैं क्या ना कहूँ

हर वक़्त क्यूँ तेरी बात है

हर वक़्त क्यूँ तेरी बात है

बीते ना बिन तेरे

तेरे बिन एक दिन सुन ज़रा, सुन ज़रा

कह रहा दिल मेरा दिल की है

तू ही जान सुन ज़रा, सुन ज़रा

समझाऊं दिल की बाते मैं कैसे

तेरे बिन मुझमे नही हू मैं कहीं जैसे

मुझसे ज़्यादा मुझमे तू रहती है

ना पता ना खबर मुझको ये हुआ कैसे

किया तूने क्या ये बता

हुआ खुदसे मैं बेपता

मेरे इश्क़ की पहली बारिश तू

किया तूने क्या ये बता

हुआ खुद से मैं बेपता

हर साँस की तू ही साँस है

बीते ना बिन तेरे

तेरे बिन एक दिन सुन ज़रा, सुन ज़रा

कह रहा दिल मेरा दिल की है

तू ही जान सुन ज़रा, सुन ज़रा

सुन ज़रा

المزيد من Shael

عرض الجميعlogo

قد يعجبك