एहसान तेरा होगा मुझ पर
दिल चाहता है वो कहने दो
मुझे तुमसे मुहब्बत हो गई है
मुझे पलकों की छाँओ में रहने दो
एहसान तेरा होगा मुझ पर
तुमने मुझको हंसना सिखाया
ओ ओ तुमने मुझको हंसना सिखाया
रोने कहोगे रो लेंगे अब
रोने कहोगे रो लेंगे अब
आँसू का हमारे ग़म ना करो
वो बहते हैं तो बहने दो
मुझे तुमसे मुहब्बत हो गई है
मुझे पलकों की छाँओ में रहने दो
एहसान तेरा होगा मुझ पर
चाहे बना दो चाहे मिटा दो
आ आ चाहे बना दो चाहे मिटा दो
मर भी गए तो देंगे दुआएं
मर भी गए तो देंगे दुआएं
उड़ उड़ के कहेगी ख़ाक सनम
ये दर्द ए मुहब्बत सहने दो
मुझे तुमसे मुहब्बत हो गई है
मुझे पलकों की छाँओ में रहने दो
एहसान तेरा होगा मुझ पर