logo

Bindiya Chamke Choodi Khanke

logo
الكلمات
(आई रे, आई, रे आई, रे आई, रे आई)

(आई रे, आई, रे आई, रे आई, रे आई)

(आई रे, आई, रे आई, रे आई, रे आई)

(आई रे, आई, रे आई, रे आई, रे आई)

बिंदिया चमके, चूड़ी खनके

बिंदिया चमके, चूड़ी खनके, लौंग मारे लश्कारे

हम हो गए तुम्हारे

हाए, बिंदिया चमके, चूड़ी खनके, लौंग मारे लश्कारे

हम हो गए तुम्हारे

ओ रे, सजन, तोहे म्हारी क़सम

ओ रे, सजन, तोहे म्हारी क़सम

म्हारी माँग मा भर दे तारे

होए, बिंदिया चमके, चूड़ी खनके, लौंग मारे लश्कारे

हम हो गए तुम्हारे

Hey, बिंदिया चमके, चूड़ी खनके, लौंग मारे लश्कारे

हम हो गए तुम्हारे

छुपती नहीं दिल की बातें

सब कह जाती हैं आँखें

मुझ को कुछ कुछ होता है

जब थामे तू ये बाँहें

हम खुद को भूल जाएँगे

तुम को ना भूल पाएँगे

तुम को अगर भूल जाएँगे

हम जीना ना चाहेंगे

पूरे हुए अरमाँ सारे

बस में नहीं हम हमारे

हम हो गए तुम्हारे

होए, बिंदिया चमके, चूड़ी खनके, लौंग मारे लश्कारे

हम हो गए तुम्हारे, hey

Mmm, दिल ये जब लग जाता है

फिर तो जिया नहीं जाता है

तुम जो नज़र आ जाते हो

कुछ भी नज़र नहीं आता है

हाँ, पल दो पल की बात नहीं

ये जन्मों का नाता है

जिससे प्यार हो उसका नाम

दिल पे लिखा जाता है

अरे, दिल ये दे दूँ, जाँ भी दे दूँ

कर दे अगर तू इशारे

हम हो गए तुम्हारे

हाए, बिंदिया चमके, चूड़ी खनके, लौंग मारे लश्कारे

हम हो गए तुम्हारे

ओ रे, सजन, मोहे थारी क़सम

ओ रे, सजन, मोहे थारी क़सम

थारी माँग मा भर दूँ तारे

बिंदिया चमके, चूड़ी खनके, लौंग मारे लश्कारे

हम हो गए तुम्हारे, हाँ

बिंदिया चमके, चूड़ी खनके, लौंग मारे लश्कारे

हम हो गए तुम्हारे

ओ ओ, हम हो गए तुम्हारे

ओ ओ, हम हो गए तुम्हारे

(हम हो गए तुम्हारे)

(हम हो गए तुम्हारे)

Bindiya Chamke Choodi Khanke لـ Sonu Nigam/Alka Yagnik - الكلمات والمقاطع