huatong
huatong
avatar

Ae Guzarne wali hawaa bataa

Vihan vermahuatong
Kʀɪsʜɴ🌟Kᴀɴʜᴀɪʏᴀ💎DMC💎huatong
الكلمات
التسجيلات
ऐ गुजरने वाली हवा बता

मेरा इतना काम करेगी क्या

मेरे गाँव जा, मेरे दोस्तों को सलाम दे

मेरे गाँव में है जो वो गली

जहाँ रहती है मेरी दिलरुबा

उसे मेरे प्यार का जाम दे

उसे मेरे प्यार का जाम दे

वहीँ थोड़ी दूर है घर मेरा

मेरे घर में है मेरी बूढ़ी माँ

मेरी माँ के पैरों को छू के

तू, उसे उसके बेटे का नाम दे

ऐ गुजरने वाली हवा ज़रा

मेरे दोस्तों, मेरी दिलरुबा,

मेरी माँ को मेरा पयाम दे

उन्हें जा के तू ये पयाम दे

मैं वापस आऊंगा,

मैं वापस आऊंगा

फिर अपने गाँव में

उसी की छांव में,

कि माँ के आँचल से

गाँव की पीपल से,

किसी के काजल से

किया जो वादा था वो निभाऊंगा

मैं एक दिन आऊंगा...

المزيد من Vihan verma

عرض الجميعlogo

قد يعجبك

Ae Guzarne wali hawaa bataa لـ Vihan verma - الكلمات والمقاطع