huatong
huatong
avatar

Baby Ko Bass Pasand Hai

Vishal/Shekhar/Shalmali/Isheetahuatong
fmoiuogvaahuatong
الكلمات
التسجيلات
रे लक-धक, लक-धक

जाटनी के हाव-भाव में तेजी

रे अनपढ़, अनगढ़ जाट उठाए

उसके तो नख़रे जी

वो लिखी-पढ़ी, वो लाल छड़ी

वो हुकुम करे बस खड़ी-खड़ी

अरे, बौराया सा जाट करे

बस, "हैं जी? हैं जी? हैं जी?"

रे लक-धक, लक-धक

जाटनी के हाव-भाव में तेजी

उसकी अखियाँ English बोलें

मेरी अनपढ़ अखियाँ रे

बैठे-बैठे ला गई देखो

दिल को मेरे ठगियाँ रे

हाय, मेरे पास से होके फिर वो DJ से जा के बोली

"भैया, तू decide करियो, अब beat चले या गोली"

क्योंकि baby को bass पसंद है

Baby को bass पसंद है

जब वो नाचे, मुझको उसका face पसंद है

Baby को bass पसंद है

Baby को bass पसंद है

हाय रे, मेरे भोले पंछी

पढ़ ना उलटी पट्टियाँ रे

भूल ना, मेरे साथ खड़ी हैं

मेरी १६ सखियाँ रे

तेरे जैसे बड़े चौधरी देखे हैं, मरजाने

Song सुना के English के जो डालें देसी दाने

क्योंकि (baby को bass पसंद है)

Mmm, baby को bass पसंद है

Mmm, baby को bass पसंद है

Hey, जाने ये कैसा असर हुआ है

हश्र हुआ है दिल का जो

तुझे है देखा, जैसे हूँ भूला

बाक़ी सारी दुनिया को

Seamlessly पीछे तू पड़ा है

Definitely ढीठ बड़ा है

खुद को तू समझे cool बड़ा है

पर fool बड़ा है

गुस्से में red, red ये face पसंद है

Baby को bass पसंद है

हाय, baby को bass पसंद है

Now छोरी wanting dance

But छोरा want romance

So छोरा बोले DJ से

जे ईह no taking chance

दोनों हाथ हवा में करके नाचें

छोरी घनी सै modern

Baby से जो पंगा लेगा

हो जाएगी problem

छोरी hit सै, fire सै

सब लड़कों की desire सै

यो चलता-फ़िरता fashion show

Baby बिजली की नंगी wire सै

मैं पागल हो गया तेरे पीछे

दिल मेरा तेरी heel के नीचे

टक-टक बजती जो dance floor पे

जब तू नाचे आँखें मीचे (आँखें मीचे)

(आँखें मीचे, आँखें मीचे, आँखें मीचे)

Speaker का volume उसको तेज पसंद है

Baby को bass पसंद है

हो, मेरी baby को bass पसंद है

जब वो नाचे, मुझको उसका face पसंद है

Baby को bass पसंद है

Ooh, baby को bass पसंद है

रे लक-धक, लक-धक

जाटनी के हाव-भाव में तेजी

Baby को bass पसंद है

रे लक-धक, लक-धक

जाटनी के हाव-भाव में तेजी

Baby को bass पसंद है

रे लक-धक, लक-धक

जाटनी के हाव-भाव में तेजी

Ooh, baby को bass पसंद है

المزيد من Vishal/Shekhar/Shalmali/Isheeta

عرض الجميعlogo

قد يعجبك