huatong
huatong
avatar

Aya Na Tu

Woolichan/Hansika Pareekhuatong
misslow-rider82huatong
الكلمات
التسجيلات
तुम कभी ना कहोगे

क्यूँ ना हम ही यह बोल दे

हो कहाँ यह बताओ

हम वहाँ चल के आ जाएँगे

भीगे भीगे मौसम खिले थे जहाँ

तेरे मेरे रास्ते मिले थे जहाँ

बाहों में तेरी दिन ढले थे जहाँ

आ गयी मैं हो

मगर आया ना तू

आया ना तू, आया ना तू

मगर आया ना तू

आया ना तू, आया ना तू आया ना तू आया ना तू

बैठे बैठे सोचु कभी मैं तुझे

आंखों को मेरी तु कहीं ना दिखें

ऐसे में मैं आवाज़ दूँ तो किसे

हूं यहीं मैं वो

मगर आया ना तु

आया ना तु आया ना तु

मगर आया ना तु

आया ना तु आया ना तु आया ना तु

सोचा था अगर मैं मिलूँगी तुझे

मेरे दिल की बातें कहूँगी तुझे

शायद तु बड़ी दूर है जा चुका

मैं अकेली रह गयी

ना जानाे तु कहाँ खो गया

जाते जाते तू मुड़ के फिर देख ले

दिल कहता है फिर एक दफ़ा ढूंढ ले

आएगी कभी वह यही लोट के

हु यही में

ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ

मगर आया ना तु

आया ना तु आया ना तु

मगर आया ना तु

आया ना तु आया ना तु आया ना तु

आया ना तु

المزيد من Woolichan/Hansika Pareek

عرض الجميعlogo

قد يعجبك