huatong
huatong
zaedennishu-jaaye-na-tu-cover-image

jaaye na tu

ZAEDEN/Nishuhuatong
natedawg_420ushuatong
الكلمات
التسجيلات
तुझको मैंने जिस दिन देखा था

मैंने कभी ये नहीं सोचा था

कैसे मैं बता तेरा हो गया हूँ?

मेरी आँखों में ही तू रहता था

मेरी साँसों में ही तू बहता था

कब से बिना मिले

पास था तू मेरे, पास था तू

जाए जहाँ भी तू ले जाए

ये मेरा दिल तो चाहे, जाए ना तू कभी

(Ooh-ooh-ooh, ooh-ooh-ooh)

आए, कोई भी दिन जो आए

ये मेरा दिल तो चाहे, जाए ना तू कभी

(Ooh-ooh-ooh, ooh-ooh-ooh)

क्या तुम मुझसे नाराज़ हो?

सबूत तेरी आँखों में, ख़ैर

उन बातों को भुला दो

मंज़िल अब क़रीब है

अब तुम मुझको समझा दो

तुम्हारे बिन जी लूँ भी तो कैसे?

रास्ता दिखा दो, मेरा ये नसीब है

जाए जहाँ भी तू ले जाए

ये मेरा दिल तो चाहे, जाए ना तू कभी

(जाए ना तू-, जाए ना तू...)

आए, कोई भी दिन जो आए

ये मेरा दिल तो चाहे, जाए ना तू कभी

(Ooh-ooh-ooh, ooh-ooh-ooh)

जाए (जाए) जहाँ भी तू ले जाए (तू ले जाए)

ये मेरा दिल तो चाहे (जाए ना तू-) जाए ना तू कभी

(Ooh-ooh-ooh) जाए ना तू कभी

المزيد من ZAEDEN/Nishu

عرض الجميعlogo

قد يعجبك