menu-iconlogo
huatong
huatong
লিরিক্স
রেকর্ডিং
तेरी मैं, तेरी ही हूँ मैं, जान ले, तू जान ले

दुनिया है, पर पहले तू है, जान ले, तू जान ले

धीरे, धीरे, धीरे से तू मेरे दिल-दिमाग़ पे है छा गया

तूने मेरे, तूने मेरे कारे नैनों पे भी क़ाबू कर दिया

धीरे, धीरे, धीरे से तू मेरे दिल-दिमाग़ पे है छा गया

तूने मेरे, तूने मेरे कारे नैनों पे भी क़ाबू कर दिया

हम खो गए, साँवरिया

हम खो गए, गुम हो गए

तुम जो यहाँ, साँवरिया

ओ, साँवरे, साँवरिया

ओ, साँवरे, साँवरिया

ओ, साँवरे, साँवरिया

ओ, साँवरे, साँवरिया

तुम आए हो जो अब यहाँ

जीने लगी मैं, पिया

तुम ले गए जो दर्द था

तुम हो ख़ुशी का समाँ

धीरे, धीरे, धीरे से तू मेरे दिल-दिमाग़ पे है छा गया

तूने मेरे, तूने मेरे कारे नैनों पे भी क़ाबू कर दिया

धीरे, धीरे, धीरे से तू मेरे दिल-दिमाग़ पे है छा गया

तूने मेरे, तूने मेरे कारे नैनों पे भी क़ाबू कर दिया

हम खो गए, साँवरिया

हम खो गए, गुम हो गए

तुम जो यहाँ, साँवरिया

ओ, साँवरे, साँवरिया

ओ, साँवरे, साँवरिया

ओ, साँवरे, साँवरिया

ओ, साँवरे, साँवरिया

Akanksha Bhandari থেকে আরও

সব দেখুনlogo

আপনার পছন্দ হতে পারে