menu-iconlogo
huatong
huatong
altaf-apni-chaahat-to-do-cover-image

APNI CHAAHAT TO DO

Altafhuatong
লিরিক্স
রেকর্ডিং
माँग ली मैंने बख्शीश खुदा से

अब तुम ख़ता की इज़ाजत तो दो

बढ़ने लगी है बेताबी दिल की

इस पागल दिल को राहत तो दो

बुझने दो दिल की मेरे तिश्नगी

दे दो मुझको ज़रा इस पल की हर ख़ुशी

सीने से मुझको लगा के चाहत तो दो

इस पागल दिल को राहत तो दो

सीने से मुझको लगा के चाहत तो दो

इस पागल दिल को राहत तो दो

पिघल जाने दो जज़्बात को

इस मखमली जिस्म पर

Hmm, बिखर जाने दो एहसास को

इस शबनमी होंठों पर

सुनलो सुलगती साँसों की आहटें

होने दो पूरी ये दिल की सब हसरतें

इन नशीली आँखों की कुछ सजावट तो दो

इस पागल दिल की राहत तो दो

संभलने ना दे ये दिल मुझको

होने लगा बेसबर

हो, लमहा बड़ा ये खामोश है

कुछ हो रहा है असर

कहता है तुमसे दिल ये मेरा बेज़ुबाँ

बढ़ रही इस क़दर अब तो बेताबियाँ

कह रही नज़दीकियाँ थोड़ी मोहलत तो दो

इस पागल दिल को राहत तो दो

इस पागल दिल को राहत तो दो

इस पागल दिल को राहत तो दो

Altaf থেকে আরও

সব দেখুনlogo

আপনার পছন্দ হতে পারে