menu-iconlogo
logo

Mann Mera - Lofi Flip

logo
লিরিক্স
परछाइयों से तेरी छूटे ना

अब समझे ना मन मेरा

इन रिश्तों के धागों से बँधा हुआ

अब तू ना जाने क्यूँ

राहों से दूर क्यूँ ऐसी धूप?

मन है पंछी मेरा, भागे तेरी ओर, तू डाल दाना

मौक़ा तो दे मुझको, जितने वादे ये सब को है निभाना

थोड़ी ग़लती जब करूँगा, रूठना ना मुझसे ज़्यादा

हाँ, मैं थोड़ा पागल हूँ, पर दूर मुझसे ना जाना

परछाइयों से तेरी छूटे ना

अब समझे ना मन मेरा

इन रिश्तों के धागों से बँधा हुआ

अब तू ना जाने क्यूँ

राहों से दूर क्यूँ ऐसी धूप?

Anubha Bajaj/Karm Solah/soOther-এর Mann Mera - Lofi Flip - লিরিক্স এবং কভার