menu-iconlogo
huatong
huatong
লিরিক্স
রেকর্ডিং
हुआ है आज पेहली बार

जो ऐसे मुस्कुराया हूँ

तुम्हे देखा तो जाना ये

के क्यूँ दुनिया में आया हूँ

हुआ है आज पेहली बार

जो ऐसे मुस्कुराया हूँ

तुम्हे देखा तो जाना ये

के क्यूँ दुनिया में आया हूँ

ये जान लेकर के जा मेरी

तुम्हे जीने मैं आया हूँ

मैं तुमसे इश्क़ करने की

इजाज़त रब्ब से लाया हूँ

आ आ आ आ ओ ओ ओ ला ला

ज़मीं से आसमां तक हम

ढूंढ आये जहाँ सारा

बना पाया नहीं अब तक

ख़ुदा तुमसे कोई प्यारा

बातों में तेरी हैं बदमाशियाँ

सब बेवजह की हैं तारीफियां

मैं लिख दूँ आसमान पर ये

के पढ़ लेगा जहाँ सारा

हुआ न होगा अब कोई

यहाँ हम दो सा दोबारा

मैं दुनिया भर की तारीफें

तेरे सजदे में लाया हूँ

मैं तुमसे इश्क़ करने की

इजाज़त रब्ब से लाया हूँ

रब्ब से लाया हूँ रब्ब से लाया हूँ

तू है जो रुबरु मेरे

बड़ा मेहफ़ूज़ रेहता हूँ

तेरे मिलने का शुक्राना

खुदा से रोज करता हूँ

हमको पता है ये नादानियाँ हैं

आवारा दिल की है आवरियाँ

ये दिल पागल बना बैठा

इसे अब तू ही समझा दे

दिखे तुझमे मेरी दुनिया

मेरी दुनिया तू बंजा रे

हूँ ख़ुशक़िस्मत जो किस्मत से

तुम्हे ऐसे में पाया हूँ

मैं तुमसे इश्क़ करने की

इजाज़त रब्ब से लाया हूँ

Armaan Malik/Amaal Mallik/Palak Muchhal থেকে আরও

সব দেখুনlogo

আপনার পছন্দ হতে পারে