menu-iconlogo
huatong
huatong
লিরিক্স
রেকর্ডিং
मौसम वो सुहाना लौटा दो हमें

मोहब्बत का ज़माना लौटा दो हमें

एक पल भी तुमसे दूर हम ना रह पाए

मेरे सनम, तेरे दर पे हम तो चले आए

एक पल भी तुमसे दूर हम ना रह पाए

मेरे सनम, तेरे दर पे हम तो चले आए

मेरे सनम, तेरे दर पे हम तो चले आए

यादों का मौसम तड़पाए

कितने सावन बरसाए

आँखों में, नींदों में सपने बन के

पल-पल हमको तरसाए

दूरियों से जब कभी दिल ये घबराए

मेरे सनम, तेरे दर पे हम तो चले आए

एक पल भी तुमसे दूर हम ना रह पाए

मेरे सनम, तेरे दर पे हम तो चले आए

एक पल भी तुमसे दूर हम ना रह पाए

मेरे सनम, तेरे दर पे हम तो चले आए

तेरे दर पे मेरे सनम, हम तो चले आए (हम तो चले आए)

एक पल भी तुमसे दूर हम ना रह पाए

दूर हम ना रह पाए

एक पल भी तुमसे दूर हम ना रह पाए

मेरे सनम, तेरे दर पे हम तो चले आए

खुश्बू तुम्हारी इश्क़ बन के

जिस्म में मेरे बहती है

जीना नहीं है तेरे बिना

साँसें यही बस कहती है

शरारा मोहब्बत का जब दिल को जलाए

मेरे सनम, तेरे दर पे हम तो चले आए

एक पल भी तुमसे दूर हम ना रह पाए

मेरे सनम, तेरे दर पे हम तो चले आए

Arunita Kanjilal/Sayli Kamble/Ashish Kulkarni/Himesh Reshammiya থেকে আরও

সব দেখুনlogo

আপনার পছন্দ হতে পারে