menu-iconlogo
huatong
huatong
লিরিক্স
রেকর্ডিং
तुम गए दिल मेरा

तोड़ के, तोड़ के

तुम गए दिल मेरा

तोड़ के, तोड़ के

क्यूँ मुझे इस तरह

क्यूँ मुझे इस तरहा

तन्हा-तन्हा छोड़ के

तुम गए...

तुम गए दिल मेरा

तोड़ के, तोड़ के

फिर वही खामोशियाँ

फिर वही तन्हाईयाँ

फिर वही खामोशियाँ

फिर वही तन्हाईयाँ

हर तरफ बिखरी पड़ी

यादों की परछाईयाँ

मेरी सारी खुशियों का

ग़म से रिश्ता जोड़ के

तुम गए दिल मेरा

तोड़ के, तोड़ के

यादों के साये तले

हर वक़्त आँसू पले

यादों के साये तले

हर वक़्त आँसू पले

तड़पूँ मैं आहें भरूँ

ना जोर खुद पे चले

ओ, मेरे अरमानो के शीशे

बेरूखी से फोड़ के

तुम गए दिल मेरा

तोड़ के, तोड़ के

Ashish Kulkarni/Shamir Tandon থেকে আরও

সব দেখুনlogo

আপনার পছন্দ হতে পারে