menu-iconlogo
huatong
huatong
লিরিক্স
রেকর্ডিং
आ आ

जुदा होके भी तू मुझमें कहीं बाकी है

पलकों में बनके आंसू तू चली आती है

जुदा होके भी

वैसे जिंदा हूँ मैं ज़िन्दगी बिन तेरे मैं

दर्द ही दर्द बाकी रहा है सीने में

सांस लेना भर ही यहाँ जीना नहीं है

अब तो आदत सी है मुझको ऐसे जीने में

जुदा होके भी तू मुझमें कहीं बाकी है

पलकों में बनके आंसू तू चली आती है

साथ मेरे है तू हर पल शब के अंधेरे में

पास मेरे है तू हरदम उजले सवेरे में

दिल से धड़कन भुला देना आसां नहीं है

अब तो आदत सी है मुझको ऐसे जीने में

जुदा होके भी तू मुझमें कहीं बाकी है

पलकों में बनके आंसू तू चली आती है

आ आ

अब तो आदत सी है मुझको ऐसे जीने में

ऐ ओ ओ आ ओ ओ

ये जो यादें हैं ये जो यादें हैं

सभी काटे है

हटा दो इन्हें हटा दो इन्हें

मिटा दो इन्हें

धिरीटनुम धीरी तना ताम ततम धिरीटनुम ताम ततम

आ आ आ आ आ ओओ

अब तो आदत सी है मुझको

Atif Aslam/Jal/Mithoon থেকে আরও

সব দেখুনlogo

আপনার পছন্দ হতে পারে