menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Chamkeela Chehra

Badshahhuatong
লিরিক্স
রেকর্ডিং
ज़ुल्फ़ें जो चेहरे से हटा ले तू

तो रात में दिन हो जाये

आँखों से आँखें मिला ले तू

तो जीना नामुमकिन हो जाये

समझ के परे हुसन ये तेरा

हाँ छूने को करे क्यों मन ये मेरा

हाँ सांसें गयी साथ छोड़ मेरा

ज़मीन पे नहीं कोई तोड़ तेरा

बेबी चेहरा है चमकीला महज़बीना

आयी तू परियों के जहाँ से

बॉडी है तेरी थ्रिलर तू लगे किलर

हाँ कोई हमें तुझसे बचा ले

चेहरा है चमकीला महज़बीना

आयी तू परियों के जहाँ से

बॉडी है तेरी थ्रिलर तू लगे किलर

हाँ कोई हमें तुझसे बचा ले

तेरी अदाओं पे जाने जान

शायरों ने है लिख दी किताबें

खुशबु तेरी से इत्तर बने

तेरी आँखों से बनती शराबें

हाँ तेरी अदा के आगे सनम

है किस में ही दम की टिक जाये

हो ईद मेरी तू दिख जाये

मैं लिखता नहीं तू लिखवाये

हाथ तो रख के तू देख चाहिए जो तुझे

ना क़दमों में रख दूँ मैं लाके

चेहरा है चमकीला महज़बीना

आयी तू परियों के जहाँ से

बॉडी है तेरी थ्रिलर तू लगे किलर

हाँ कोई हमें तुझसे बचा ले

चेहरा है चमकीला महज़बीना

आयी तू परियों के जहाँ से

बॉडी है तेरी थ्रिलर तू लगे किलर

हाँ कोई हमें तुझसे बचा ले.

Badshah থেকে আরও

সব দেখুনlogo

আপনার পছন্দ হতে পারে