menu-iconlogo
huatong
huatong
bappida-dil-me-ho-tum-with-kavita-cover-image

Dil me ho tum with kavita

Bappidahuatong
🌟NatubhaiPatel🌟huatong
লিরিক্স
রেকর্ডিং
दिल में हो तुम, आँखों में तुम

बोलो तुम्हे कैसे चाहूँ

पूजा करुँ, सजदा करुँ

जैसे कहो वैसे चाहूँ

जानूँ मेरी जानूँ, जाने, या ना जानूँ

अकेला हूँ मैं अकेला

तुम्हे फिर दिल ने पुकारा

तुम्हारी यादें सताऐं

नहीं है कोई हमारा

दुनिया के ग़म, सहता हूँ मैं

बिरहा के ग़म, सह ना पाऊँ

जानूँ मेरी जानूँ, जाने, या ना जानूँ

हमेशा देखा यही है

मिलन के संग है जुदाई

शायद वो होगा दीवाना

चाहत है जिसने बनाई

चाहे जलूँ, चाहे मरूँ

फिर भी तेरे गुन में गाऊँ

जानूँ मेरी जानूँ, जाने, या ना जानूँ

दिल में हो तुम, आँखों में तुम

बोलो तुम्हे कैसे चाहूँ

पूजा करुँ, सजदा करुँ

जैसे कहो वैसे चाहूँ

जानूँ मेरी जानूँ, जाने, या ना जानूँ

Bappida থেকে আরও

সব দেখুনlogo

আপনার পছন্দ হতে পারে