menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Guroor (Acoustic)

Bharat Chauhanhuatong
লিরিক্স
রেকর্ডিং
फिर दिल जला, फिर वही समाँ

किसी को तो हो मेरा भी ख़याल

वो जा रही मेरी ज़िंदगी

धुआँ हो रही मेरी ज़िंदगी, मैं मर रहा

आँखों में जलता है जो, सीने में जलता नहीं

सीने में जलता है जो, आँखों से बहता नहीं

ये बात भी वही बात है

ये रात भी वही रात है जो कुछ अजीब है

देख ना, ओ हुज़ूर, ऐसा भी क्या ग़ुरूर

टूटी सी ख़्वाहिशें, बिखरा मेरा वजूद

ये सब तो है तेरा ही कसूर

देख लेना हमें, देख लेना ज़रूर

एक ना एक दिन टूटेगा तेरा ग़ुरूर

देख लेना हमें, देख लेना ज़रूर

देख लेना हमें, देख लेना ज़रूर

Bharat Chauhan থেকে আরও

সব দেখুনlogo

আপনার পছন্দ হতে পারে