menu-iconlogo
logo

Janib-Sajde Kiye Hain (From "T-Series Mixtape Season 2")

logo
লিরিক্স
बन्नो रे, बन्नो मेरी चली ससुराल को

अखियों में पानी दे गयी

दुआ में मीठी गुड़धानी ले गयी, हाय

हो, बन्नो रे, बन्नो मेरी चली ससुराल को

अखियों में पानी दे गयी

दुआ में मीठी गुड़धानी ले गयी

दिन धड़कने लगे हैं तुझमें

साँस लेने लगी हैं रातें

कल तलक लफ़्ज़ भी नहीं थे

आज होने लगी हैं बातें

तुझसे ही दिल ये बहला

तू जैसे कलमा पहला

चाहूँ ना फिर क्यूँ मैं तुझे?

जिस पल ना चाहा तुझको, उस पल सज़ाएँ माँगी

पाया है मैंने फिर तुझे

हो, सजदे किये हैं लाखों, लाखों दुआएँ माँगी

पाया है मैंने फिर तुझे

जाने तू सारा वो दिल में जो मेरे हो

पढ़ ले तू आँखें हर दफ़ा

नखरे से नाजी भी, होते हैं राज़ी भी

तुझसे ही होते हैं ख़फ़ा

नींदे भीले गए, मुझे यूँ दे गए बेचैनियाँ

आए-जाए दिल तेरी, जानिब

आना-जाना लगता है वाजिब

दिल मुसाफ़िर है तेरे इश्क़ में

हो, आए-जाए दिल तेरी, जानिब

आना-जाना लगता है वाजिब

दिल मुसाफ़िर है तेरे इश्क़ में

गुड़िया, रे गुड़िया, तेरा गुड्डा परदेसिया

जोड़ी आसमानी हो गयी

शगुन पे देखो शादमानी हो गयी, हाय

गुड़िया, रे गुड़िया, तेरा गुड्डा परदेसिया

जोड़ी आसमानी हो गयी

शगुन पे देखो शादमानी हो गयी

ਦਿਨ ਸ਼ਗਨਾ ਦਾ ਚੜ੍ਹਿਆ

ਆਓ ਸੱਖੀਓਂ ਨੀ ਵਿਹੜਾ ਸੱਜਿਆ

ਮੇਰਾ ਸੱਜਣਾਂ ਮਿਲਿਆ, ਸੱਜਣਾਂ, ਮਿਲਣ ਵਧਾਈਆਂ

ਨੀ ਸਜਣ ਡੋਲੀ ਲੈਕੇ ਆਉਣਾ ਨੀ

ਵਿਹੜਾ ਸੱਜਿਆ (इश्क़ में यारा मैंने सजदे किये)

Harshdeep Kaur/Javed Ali/Abhijit Vaghani-এর Janib-Sajde Kiye Hain (From "T-Series Mixtape Season 2") - লিরিক্স এবং কভার