menu-iconlogo
huatong
huatong
লিরিক্স
রেকর্ডিং
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा

रोके ज़माना चाहे

रोके खुदाई तुमको आना पड़ेगा

जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा

तरसती निगाहों ने आवाज़ दी है

मुहब्बत की राहों ने आवाज़ दी है आ आ

जान ए हया

जान ए अदा छोड़ो तरसाना तुमको आना पड़ेगा

जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा

ये माना हमें जाँ से जाना पड़ेगा

पर ये समझ लो तुमने

जब भी पुकारा हमको आना पड़ेगा

जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा

हम अपनी वफ़ा पे ना इलज़ाम लेंगे

तुम्हें दिल दिया है तुम्हे जाँ भी देंगे आ आ

जब इश्क़ का सौदा किया

फिर क्या घबराना हमको आना पड़ेगा

जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा

चमकते हैं जब तक ये चाँद और तारे

न टूटेंगे अब एहद ओ पैमां हमारे आ आ

इक दूसरा जब दे सदा

होके दीवाना हमको आना पड़ेगा

जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा निभाना पड़ेगा

Hero And king Of Jhankar Studio/Mohammed Rafi/Lata Mangeshkar থেকে আরও

সব দেখুনlogo

আপনার পছন্দ হতে পারে