menu-iconlogo
logo

Ishq De Fanniyar X (Lofi Mix)

logo
লিরিক্স
इश्क दे फंनियर लड़ गए

मेरी जान के पीछे पड़ गए

सीढ़ी लाके देखो मेरे

दिल की छत पे चढ़ गए

सौ सौ आवाजें मारे अखियाँ

मारे अखियाँ, मारे अखियाँ

उसे नीचे छत से उतारे अखियाँ

उतारे आखियाँ, उतारे अखियाँ

सौ सौ आवाजें मारे अखियाँ

इक उसका नाम पुकारे

सोहणे रंग दे माहिया

तेरे ही जैसे लगते हैं सारे

डर लगता ना हो जाए यारी

सोहणे रंग दे रांझिया

पूछ ले तू चाँद से

गिनता हूँ तारे

डर लगता ना हो जाए यारी

सोहणे रंग दे रांझिया

हो

उसे पकडे कौन सपेरा

है फन उसके फुर्तीले

वो तीखी जीभ से गाये

तो लगते राग सुरीले

सुन सुन रात गुज़ारे अखियाँ

इक उसका नाम पुकारे

सोहणे रंग दे माहिया

तेरे ही जैसे लगते हैं सारे

डर लगता ना हो जाए यारी

सोहणे रंग दे रांझिया

पूछ ले तू चाँद से

गिनता हूँ तारे

डर लगता ना हो जाए यारी

सोहणे रंग दे रांझिया हो

इश्क़ दे फन्नीयर लड़ गये

मेरी जान के पीछे पड़गे गये

सीधी ला के देखो

मेरे दिल की च्चत पे चढ़ गये

सौ सौ आवाज़ें, मारे अँखियाँ

मारे अँखियाँ, मारे अँखियाँ

उससे नीचे च्चत से उतारे अँखियाँ

उतारे अँखियाँ, उतारे अँखियाँ

सौ सौ आवाज़ें मारे अँखियाँ

एक उसका नाम पुकारे

सोहने रंग दे रांझेया

तेरे ही जैसे लगते हैं सारे

दर्र लगता ना हो जाए यारी

सोहने रंग दे रांझेया

पूच्छ ले तू चाँद से

गिनती हूँ तारे

दर्र लगता ना हो जाए यारी

सोहने रंग दे रांझेया

उससे पकड़े कौन सपेरा

है फन्न उसके फुर्तीले

वो तीखी जीभ से गाए

तो लगते राग सुररीले

सुन सुन रात गुज़ारे अँखियाँ

एक उसका नाम पुकारे

सोहने रंग दे रांझेया

तेरे ही जैसे लगते हैं सारे

दर्र लगता ना हो जाए यारी

सोहने रंग दे रांझेया

पूच्छ ले तू चाँद से

गिनती हूँ तारे

दर्र लगता ना हो जाए यारी

सोहने रंग दे रांझेया

Ishu Music-এর Ishq De Fanniyar X (Lofi Mix) - লিরিক্স এবং কভার