menu-iconlogo
huatong
huatong
লিরিক্স
রেকর্ডিং
तू कभी साया कभी धूप है

तू मेरे आईने का रूप है

तू जो पास है, हर ज़ख़्म आज़ाद है

मेरे सुकून का तू ही तो राज़ है

तेरी बाहों में

अंधेरा भी

रोशन सा लगता है

तेरी बातों से

अधूरा सपना भी

पूरा सा लगता है

यूँ कभी दिल तितली सा लगता है

छू लून तुझे तो

रग रग में रंग भरता है

तू जो पास है, हर ज़ख़्म आज़ाद है

मेरे सुकून का तू ही तो राज़ है

तेरी बाहों में

अंधेरा भी

रोशन सा लगता है

तेरी बातों से

अधूरा सपना भी

पूरा सा लगता है

तेरी बाहों में

तेरी बाहों में

तेरी बाहों में

Kamakshi Khanna/Pranay Parti থেকে আরও

সব দেখুনlogo

আপনার পছন্দ হতে পারে