menu-iconlogo
huatong
huatong
লিরিক্স
রেকর্ডিং
खाटू वाला श्याम धनी...

खाटू वाला श्याम धनी...

जिसकी उँगली पे चलता ये संसार है

वो खाटू वाला श्याम धनी मेरा यार है

जिसकी उँगली पे चलता ये संसार है

वो खाटू वाला श्याम धनी मेरा यार है

खाटू में लगा कर बैठा जो दरबार है

मेरा यार है वो, मेरा यार है

जिसकी उँगली पे चलता ये संसार है

वो खाटू वाला श्याम धनी मेरा यार है

कोई हमसे पूछ के देखो, कैसे ये नाम है करता

कोई हमसे पूछ के देखो, कैसे ये नाम है करता

भक्तों से पूछ कर देखो, कैसे ये काम है करता

इनके भक्तों के आगे सब लाचार हैं

मेरा यार है वो, मेरा यार है

जिसकी उँगली पे चलता ये संसार है

वो खाटू वाला श्याम धनी मेरा यार है

जिसकी उँगली पे चलता ये संसार है

वो खाटू वाला श्याम धनी मेरा यार है

जीते की दुनिया सारी, हारे के ये हैं सहारे

जीते की दुनिया सारी, हारे के ये हैं सहारे

गिरते को आप उठाते, ऐसे हैं श्याम हमारे

जो कहलाते दुनिया में लखदाकार हैं

वो मेरा यार है, वो मेरा यार है

हो, जिसकी उँगली पे चलता ये संसार है

वो खाटू वाला श्याम धनी मेरा यार है

जिसकी उँगली पे चलता ये संसार है

वो खाटू वाला श्याम धनी मेरा यार है

दुनिया में देव हज़ारों, पर ये हैं मेरे अपने

दुनिया में देव हज़ारों, पर ये हैं मेरे अपने

खाटू जाते ही सबके सच होते सारे सपने

बस इनके भरोसे MITTAL का परिवार है

मेरा यार है वो, मेरा यार है

जिसकी उँगली पे चलता ये संसार है

वो खाटू वाला श्याम धनी मेरा यार है

जिसकी उँगली पे चलता ये संसार है

वो खाटू वाला श्याम धनी मेरा यार है

खाटू वाला श्याम धनी...

खाटू वाला श्याम धनी मेरा यार है

Kanhiya Lal Mittal থেকে আরও

সব দেখুনlogo

আপনার পছন্দ হতে পারে