menu-iconlogo
huatong
huatong
লিরিক্স
রেকর্ডিং
इश्क़ वी तू है प्यार वी तू है

तू ही मेरी मोहब्बत है

सांस में तेरी सांस मैं ले लूँ

तेरी अगर इजाज़त है

इश्क़ वी तू है प्यार वी तू है

तू ही मेरी मोहब्बत है

सांस में तेरी सांस मैं ले लूँ

तेरी अगर इजाज़त है

तेरे बिन ओये इस दुनिया का

यार करूँगा क्या

मुझको तो बस शाम सवेरे

एक तेरी ही चाहत है

सांस में तेरी सांस मैं ले लूँ

तेरी अगर इजाज़त है

है जितने भी मौसम

तेरे संग गुजरेंगे

दिल पे चढ़े है रंग जो तेरे

अब ना वो उतरेंगे

जितने भी सपने है

नाम तेरे कर देंगे

आंसू तेरे हम तो खुद की

आँखों में भर लेंगे

साथ तेरा ना छोडूंगा

मैं करता हु वादा

कैसे छोड़ू अब मैं तुझको

तू ही मेरी आदत है

सांस में तेरी सांस मैं ले लूँ

तेरी अगर इजाज़त है

इश्क़ वी तू है प्यार वी तू है

तू ही मेरी मोहब्बत है

सांस में तेरी सांस मैं ले लूँ

तेरी अगर इजाज़त है

दिल क्या है हम तेरी

धड़कन तक जाएंगे

इश्क़ सफर में निकल पड़े है

लौट के ना आएंगे

तेरे होके रहेंगे

हम तो ना मानेंगे

दुनिया वाले मुझको

तेरे नाम से अब जानेंगे

तेरे संग मैं पूरा हूँ

तेरे बिन आधा

मुझको तो अब लम्हा लम्हा

तेरी बड़ी जरुरत है

सांस में तेरी सांस मैं ले लूँ

तेरी अगर इजाज़त है

इश्क़ वी तू है प्यार वी तू है

तू ही मेरी मोहब्बत है

सांस में तेरी सांस मैं ले लूँ

तेरी अगर इजाज़त है

Kumaar/Raj Barman/Sachin Gupta থেকে আরও

সব দেখুনlogo

আপনার পছন্দ হতে পারে

Kumaar/Raj Barman/Sachin Gupta-এর Ijazzat Hai - লিরিক্স এবং কভার