menu-iconlogo
logo

Sohnneyaa

logo
লিরিক্স
इन अँखियों के दरवाजे

खोले जबसे सजना ने

सपने हज़ारों लिए है सज़ा हाए

अब चाहे जो मान वाले

तेरी अर्ज़ी है सर माथे

ज़रूरी लगे हर तेरी इलतेज़ा

ओह सोहनेया माहिया

दिल तेरा मैं तेरा

ओह सोहनेया माहिया

दिल तेरा मैं तेरा मैं तेरा

ओह रांझे तैनू पाके

मरे नू मिल गयी साँसें

सोहनेया माहिया सोहनेया

मिले हंजू या हासे

मैं रहना तेरे पासे

सोहनेया माहिया सोहनेया

तेरे बिना मेरा दिल नही लगना

पल नही सरदा हाए

कच्ची पक्की राहवा बन परशावा

तेरे नाल तुरदा जाए

तेरे बिना मेरा दिल नही लगना

पल नही सरदा हाए

कच्ची पक्की राहवा बन परशावा

तेरे नाल तुरदा जाए

हो आँखों के कोनो में ढलने लगी है

रातें वो सारी जिनमे तन्हा रही मैं

ख्वाबों के राखों में जलने लगी है

फिर ख्वाहिशों की शम्मा रोशन हुई मैं

कोई तुझसा नही है

हो तो परवाह नही है यारा

काफ़ी है तेरी यारियाँ

सोहनेया निभावंगा

मैं वफ़ा मेरियाँ मेरियाँ

ओह रांझे तैनू पाके

मरे नू मिल गयी साँसें

सोहनेया माहिया सोहनेया

मिले हंजू या हासे

मैं रहना तेरे पासे

सोहनेया माहिया सोहनेया

हम्म हा

संग तेरे जीना संग तेरे मरना

चाहे अब जो हो जाए

प्यार तुझी से बस मैनु करना

चाहे अब जो हो जाए

तेरे बिना मेरा दिल नही लगना

पल नही सरदा हाए

कच्ची पक्की राहवा बन परशावा

तेरे नाल तुरदा जाए