menu-iconlogo
huatong
huatong
লিরিক্স
রেকর্ডিং
तेरे सपनों में आऊँगा, कुछ बातें बताऊँगा

सिरहाने में आके मैं भी सो जाऊँगा

तू रोए अगर तो चुप मैं कराऊँगा

चुप ना होए तो फ़िर मैं भी रो जाऊँगा

तुझे नींदों से अपनी है प्यार कितना

तेरी पलकों पे आके चादर बन जाऊँगा

वो सुबह की किरणें जगाएँ तुझे तो

तेरे चेहरे के आगे परदा बन जाऊँगा, परदा बन जाऊँगा

ज़माने की बातों में आना नहीं

ना चाहेंगे वो, हम साथ हो

थामा था हाथों में हाथ तेरा

दिल में तुझे, बस यही याद हो

कोई जाए लाए, तेरी तस्वीर दिखाए

उसको हमारी उमर लग जाए

तू सोती थी दिन-भर मुझे बिन बताए

क्यूँ जागे अब रातों में ऐसे, हाय?

खोया सा रास्ता, तुझे दिल का वास्ता

आजा, आजा, आजा, आजा

खोया सा रास्ता, तुझे दिल का वास्ता

आजा, आजा, आजा, आजा

कोई जाए लाए, तेरी तस्वीर दिखाए

उसको हमारी उमर लग जाए

तू सोती थी दिन-भर मुझे बिन बताए

क्यूँ जागे अब रातों में ऐसे, हाय?

तेरे सपनों में आऊँगा, कुछ बातें बताऊँगा

सिरहाने में आके मैं भी सो जाऊँगा

तू रोए अगर तो चुप मैं कराऊँगा

चुप ना होए तो फ़िर मैं भी रो जाऊँगा

तुझे नींदों से अपनी है प्यार कितना

तेरी पलकों पे आके चादर बन जाऊँगा

वो सुबह की किरणें जगाएँ तुझे तो

तेरे चेहरे के आगे परदा बन जाऊँगा, परदा बन जाऊँगा

Luffy থেকে আরও

সব দেখুনlogo

আপনার পছন্দ হতে পারে

Luffy-এর Parda - লিরিক্স এবং কভার